इंदौर। एम पी ई बी के कर्मचारी शराब पीकर पेड़ों की कटाई करने जा रहे है।

ताजा मामला तिलक नगर झोन के संचार नगर एक्सटेंशन का है। जहां आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे विभाग की गाड़ी में आए तीन चार कर्मचारी पेड़ों की छटाई करने के लिए आए। इनमे से कुछ कर्मचारियों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। और ये ही कर्मचारी पेड़ पर चढ़ कर डालियों की छटाई कर रहे थे। साथ ही इन पेड़ों के नीचे खड़ी रहवासियों की कारों के  ऊपर ये मोटी डालियां गिरा रहे थे। इनके साथ आए कर्मियों ने माना की इन लोगो ने शराब पी रखी थी।

रहवासियों ने जब शराबी कर्मचारियों से पूछताछ की तो सब भाग खड़े हुए।

इस कर्मचारी ने पी रखी थी शराब