भोपाल। गुजरात के तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी में आमूल चूल परिवर्तन करने की मांग उठ गई है ।विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी एंटी कम्बबेंसी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहित पूरी तरह बदलाव की मांग की है।
विधायक त्रिपाठी का पत्र इस प्रकार है:
परम सम्माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी. राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, नईदिल्ली।
सादर प्रणाम ।
गुजरात राज्य की तर्ज पर मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं की मंशानुरूप सत्ता एवं संगठन में आमूलचूल परिवर्तन कियेजाने के संबंध में ।
गुजरात में पार्टी की शानदार व ऐतिहासिक विजय के लिये,आप को हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करते हुए विनम्र निवेदन है कि मध्यप्रदेश में हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ता पार्टी के हमेशा से शुभचिंतक हैं और चाहते हैं कि प्रदेश में फिर गुजरात की तर्ज पर सरकार बने इस हेतु कार्यकर्ताओं की मंशा अनुरूप यहां भी सत्ता एवं संगठन में पूरी तरह बदलाव किया जाकर प्रदेश में नये युग की शुरूआत हो ताकि जनता के बीच एन्टी इन्कवेंसी समाप्त हो व नये लोगों को अवसर दिया जाकर नई कार्यप्रणाली से सत्ता व संगठन का संचालन हो सके जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में प्रचंड बहुमत से पार्टी की सरकार बने । देखे पत्र
पुनः निवेदन है कि मध्यप्रदेश में सत्ता एवं संगठन में पूर तरह बदलाव के मेरे जैसे तमाम कार्यकर्ताओं के आंकलन एवं मंशा पर विचार करने की कृपा करेंगे ताकि यहां फिर से भारतीय जनता पार्टी क सरकार बन सके व विकास एवं जनकल्याण की गति निर्वाध रूप से जाते रह सके।
धन्यवाद सहित,
आपका ही ( नारायण त्रिपाठी)
12. केसर कॉलोनी भोपाल मध्य प्रदेश) मो. 0998410
ww: 91-7694072622 Email :n.tripathi@mpvidhansabha.nic.in
प्रदेश सम्पर्क: 07674-233622
O
<