सोशल मीडिया।  कल उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मोजुदगी में आयोजित  दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से आई एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना हुई।

इस घटना को ले कर  महिला पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नवभारत डेक्स टाइम्स नाऊ चैनल की पत्रकार नैना यादव  का आरोप है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और चारियों ने उनकी साड़ी खींची ।

यही नहीं, ये सारा घटनाक्रम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सामने हुआ। जब मैंने उनसे इस बात की शिकायत की तो उन्होंने माफी मांगी और कहा कि वे बात नहीं कर पाएंगे, बाद में उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा कि भीड़ में तो ये सब चलता रहता है। नाराज नैना का कहना है कि एक और मुख्यमंत्री भानजे भानजियों की बात करते हैं और दूसरी ओर भानजी के साथ ऐसी हरकत हो जाती है तो कहते हैं कि ये सब हो जाता है।

वो कहती हैं कि मैं खुद मप्र की बेटी हूं और मैं यहां हर बार आती हूं। मैं अब भी गर्वित पलों के साथ आई थी कि मेरा मप्र आगे बढ़ रहा है। और नए कीर्तिमान बना रहा है। यहां मेरे साथ मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी, अन्य कई मंत्रियों, सांसद के सामने ऐसी हरकत हुई, लेकिन किसी ने रोका नहीं। क्या ये शिवराज मामा की महिला सुरक्षा है? अगर ऐसी ही स्थिति रही तो अच्छा है कि मैं मप्र मैं नहीं हूँ। देखे वायरल वीडियो: