इंदौर। ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच महाकाल से प्रार्थना में चल रहा वार वाक युद्ध मैं अब सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट भी कूद पड़े हैं उन्होंने आज इंदौर में कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के कोरोना है। उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिराज सिंधिया के बीच विगत दिनों से एक वाक् चल रहा है।जिसमे मुख्यमंत्री भी सिंधिया के साथ खड़े दिखे।
गौरतलब है कि कल उज्जैन में पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा था कि “हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य पैदा नहीं होना चाहिए।” इसके जवाब में सिधिया ने ट्वीट कर लिखा था, “हे प्रभु महाकाल, कृप्या दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्यप्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा न हों।”।
आज सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट ने ये कहा: