महू। महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल के बादगोली लगने से हुई एक युवक की मौत को लेकर कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर अक्रामक हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अनेक नेताओं ने घटना को ले कर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक दल घटना स्थल पर भेज दिया है। उधर मुख्यमंत्री ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है
जांच दल में ये लोग है शामिल
दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी ओर संतोष गौतम है । ये दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ जी को सौंपेगा जिसके बाद कांग्रेस अपनी आगामी रणनीति तय करेगी ।
उल्लेखनीय है कि बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर बुधवार रात पुलिस और आदिवासी समाजजन आमने-सामने हो गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज, 20 से अधिक अश्रुगैस के गोले छोड़े और लगातार हवाई फायर किए। फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई। मामले में कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है।
जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर थाना अंतर्गत गांव वासली कुंडलिया निवासी 22 वर्षीय कविता डावर धार जिले के धामनोद में छह माह से किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बुधवार को उसकी गवली पलासिया में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस दौरान युवक यदुनंदन पाटीदार भी साथ में था। पुलिस को सूचना मिली कि युवती की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी मंडलेश्वर में रह रहे स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन और समाजजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद समाजजन ने रात करीब 7:45 बजे शव के साथ डोंगरगांव चौकी का घेराव कर दिया। साथ ही रास्ता जाम कर दिया।
पुलिस और आदिवासी समाजजन आमने-सामने हो गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज, 20 से अधिक अश्रुगैस के गोले छोड़े और लगातार हवाई फायर किए। फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई। मामले में कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है।
इससे पहले पुलिस की टीम प्रदर्शन करने वालों को करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस आई और लगा कि मामला थम गया। कुछ देर के बाद प्रदर्शन करने वाले लौटे और पुलिस पर गोफन से हमला किया। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की।