महू . पर्यटक स्थल चोरल डैम के पास अपनी थार कार से स्टंट कर रहे युवकों की कार असंतुलित हो गई और चोरल डेम में जा गिरी।
लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों को युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार इंदौर के युवक की थी जो पिकनिक के लिए दोस्तों के साथ वहां गया हुआ था।
लोगों का कहना है कि थार कार में सवार कुछ युवक डैम के पास काफी समय से स्टंट कर रहे थे। इस दौरान कार असंतुलित हो गई और चोरल डेम में जा फंसी।
कार डेम में फसते ही यहां मौजूद पर्यटक और अन्य लोग कार में बैठे लोगों को बाहर निकाल लिया।बाद में कार को भी अन्य कार से खींच कर निकाला गया।