इंदौर। आगामी 14सितंबर को जोन वाले मेट्रो के ट्रायल रन से पहले आज बारिश के बीच गांधीनगर डिपो से मेट्रो का सेफ्टी रन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मेट्रो प्रोजेक्ट के एमडी मनीष सिंह भी   उपस्थिति थे।

देखें वीडियो:

सेफ्टी ट्रायल के लिए ट्रेक  मेट्रो को चला कर देखा गया। सफल सेफ्टी रन के लिए अधिकारियों ने  बधाई देते हुए कहा कि 14सितंबर का ट्रायल रन भी सफल होगा।

ये भी देखें:INDORE:मेट्रो ट्रायल रन के मौके पर 50 क्विंटल फूलों से होगी सजावट