मुंबई।तमाम सस्पेंस और सीएम पद की दौड़ को लेकर चल रही उठापटक के बाद आखिरकार बीजेपी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फ़णनवीस को सीएम घोषित किया है। विधायक दल की बैठक में इस नाम पर मुहर लगी है. बैठक में निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद
एक नाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करें।5दिसंबर को वे शपथ लेंगे।