इंदौर। टीकमगढ़ से पढ़ने इंदौर आई एक छात्र लव जिहाद की शिकार हुई और करीब दो साल तक  देह शोषण  और लाखों रुपए  खोने के बाद पुलिस की शरण में पहुंची। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया आरोपी फरार है।

छात्रा की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस ने रेप, ब्लैकमेंलिग और लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम शादाब उर्फ कबीर पुत्र आजाद खान निवासी खिजराबाद कॉलोनी, खजराना है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

स्टूडेंट ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को उसने बताया कि एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दो साल पहले दोस्ती हुई थी। आरोपी ने हिंदू नाम बताया ।फिर उसने उज्जैन ले जाकर मेरे साथ रेप किया। उसका विडियो बना कर जबरन देह शोषण करता रहा।अजमेर भी ले गया, उसने मेरा धर्म भी परिवर्तन कराने की कोशिश की। मेरा गर्भपात भी जबरन करा दिया। मेरी जमा पूंजी भी ले ली और मेरे परिवार को भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे भी पैसे ले लिए।