INDORE. इंदौर में मंगलवार सुबह एक माइनिंग आफिसर के बंगले पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। देवास में पदस्थ इस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।

इंदौर तुलसी नगर स्थित घर में सर्च कार्यवाही जारी है।वेतन से लगभग तीन गुना ज़्यादा प्रॉपर्टी होने की संभावना । सर्च में मकानों के अलावा ज़मीन , व्यावसायिक प्लॉट , बेटे के नाम पर गिट्टी कंक्रीट रेडी मिक्स क्रशर प्लांट होने की जानकारी सामने आई है।

 

अधिकारी का नाम एमके खताड़‍िया है और वह 1991 में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के तौर पर पदस्थ हुए थे। वह इंदौर, देवास, धार, उज्जैन में पदस्थ रह चुके हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है :  देखें वीडियो: