इंदौर।लोकायुक्त कार्यालय इंदौर द्वारा गोगावा तहसील,जिला खरगोन के पटवारी जितेंद्र सोलंकी के विरुद्ध अनुपातहीन संपत्ति कर प्रकरण दर्ज कर सर्च कार्रवाई की गई।
ये संपत्तियां मिली
*मकान,गौरीधाम कॉलोनी खरगोन
*मकान, ईश्वरी कॉलोनी खरगोन तीन मंजिला मकान,वर्ष 2018 में ।
*6 छोटी दुकाने हैं दामोदर कॉलोनी धार रोड इंदौर 2007 में निर्माण
*मकान,ग्राम मुलठान, तहसील कसरावद खरगोन में 2 मकान में नव निर्माण
*न्यू राधावल्लभ मार्केट खरगोन में एक दुकान
*ग्राम मोघन.तहसील गोगावा में 03 जमीनें बहन के नाम
*ग्राम महुमांडली, तहसील गोगावा में जमीन बहन के नाम
*ग्राम बिष्ठान,तहसील गोगावा, चित्तौड़ भुसावल राजमार्ग पर भूखंड एवं उस पर दुकान निर्माण आरोपी के बहनोई नाम पर 2022 में .
*एक टाटा इंडिका वाहन।
कार्यवाही जारी।