INDORE.भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित किए गए 39 प्रत्याशियों के बाद अब सब जगह विरोध होना शुरू हो गया है इंदौर में भी आज तीन विधानसभा क्षेत्र में विरोध हुआ इसके बाद सोशल मीडिया पर इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्र को लेकर तीन तीन संभावित प्रत्याशियों की सूची वायरल हो रही है। जिसके बारे में कहा जा रहा है की ये भोपाल कार्यालय द्वारा तैयार की गई है। हालांकि इस सूची की अभी तक कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं हुई है । लेकिन इस सूची के बाद इंदौर में हलचल जरूर बढ़ी है।

अनपेड न्यूज इस सूची की कोई जवाबदारी नहीं लेता।

देखें वायरल सूची:

भाजपा कार्यालय भोपाल में इन नामों पर मंथन कर तीन-तीन नामों की पैनल बनाकर केंद्रीय कार्यालय दिल्ली भेजी गई सूत्रों के अनुसार

विधानसभा क्रमांक 203 (देपालपुर)
उमानारायण पटेल
मनोज पटेल
राजेंद्र चौधरी

विधानसभा क्रमांक 204( इंदौर-1)
सुदर्शन गुप्ता
टीनू जैन
रमेश मेंदोला।।

ये भी पढ़े:BJP :प्रत्याशियों का इंदौर में भी विरोध ,जुलूस निकाला

विधानसभा क्रमांक 205( इंदौर -2)
रमेश मेंदोला
कैलाश विजयवर्गीय
आकाश विजयवर्गीय ।।

विधानसभा क्रमांक 206( इंदौर-3)
आकाश विजयवर्गीय
उषा ठाकुर
मिलिंद महाजन ।।

विधानसभा क्रमांक 207( इंदौर -4)
मालिनी गौड़
पुष्य मित्र भार्गव
जीतू जिराती ।।

विधानसभा क्रमांक 208( इंदौर -5)
गौरव रणदिवे
महेंद्र हार्डिया
जयपाल सिंह चावड़ा ।।

विधानसभा क्रमांक 209(डॉ. अंबेडकर नगर महू)
उषा ठाकुर
रीता उपमन्यु
राधेश्याम यादव ।।

विधानसभा क्रमांक 211( सांवेर)
तुलसी सिलावट
सावन सोनकर
सूरज कैरो ।।

राऊ से पहले ही मधु वर्मा को घोषित किया जा चुका है।