Indore।इस बार प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल ज्योतिष के योगों का भी लाभ लेने की जुगत भिड़ा रहे हैं ।वैदिक पंचांग के अनुसार आज रविवार को शुभ योग में कांग्रेस ने चुनावी रणभूमि में अपने प्रत्याशी उतारना शुरू किया है ।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज रविवार को नवरात्र के पहले दिन 9 बजकर 9 मिनट पर 144 उम्मीदवारों वाली पहली सूची जारी कर दी है। गृह, नक्षत्र, चौचड़िया, अंक ज्योतिष और फलित जैसे ज्योतिष के विभिन्न अंगों को साधते हुए शुभाशुभ योग में चुनाव के रणनीतिक अभियान की शुरुआत की गई है।
इसके पहले भाजपा भी 39-39 नामों की दो सूची जारी कर अंक ज्योतिष का सहारा लेती दिखाई दी है, कॉग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ना केवल नवरात्र के पहले दिन का लाभ लेना चाहा है ,बल्कि समय के अनुसार भी अंक 9 का सहारा लेते हुए 9 बज कर 9 मिनट पर अपनी पहली बहुप्रतीक्षित सूची जारी की है यही नहीं, इस सूची में 144 नाम घोषित किए गए है 144 का मूलांक भी 9 (1+4+4,=9) होता है 9 के मूलांक का स्वामी मंगल को माना गया है ,जिसे ग्रहों का सेनापति कहा जाता है इस मूलांक में जोश उत्साह और संघर्ष की प्रकृति होती है.
इस तरह कॉंग्रेस में भाजपा मनोवैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक बढ़त हासिल करने की बड़ी कोशिश की है। कुछ ज्योतिष कांग्रेस के पक्ष में सरकार बनाने का प्रबल योग संयोग बता चुके हैं।
कांग्रेस की सूची जारी:संजय शुक्ला, चिंटू चौकसे,जीतू पटवारी, राजा मघवनी ,रीना बोरासी के नाम,
इस बार चुनावों में ज्योतिष गणना का उपयोग भी बता रहा है कि कशमकश कितनी जबरदस्त है कांग्रेस ने आज शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा की आराधना पर्व की शुरुआत के साथ अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर इसी का परिचय दिया है।
INDORE : इंदौर की 6सीटों पर इनमें होगी आमने सामने टक्कर!
कांग्रेस के सूत्रों का विश्वास है कि आज की सूची के 144 नामों में से ही कांग्रेस लगभग 126 सीटों पर जीत हासिल कर लेगी।
कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी यह फैसला तो 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के साथ होगा।