इंदौर ।यह खबर पढ़ने की नहीं केवल देखने के लिए है। इंदौर में कल शाम बदले मौसम में दो जगह बिजली गिरने की घटनाएं हुई। वैसे तो बिजली गिरने गिरने की घटनाएं अमूमन बरसात में ही होती है, लेकिन वैशाख के महीने में भी इंदौर में कल शाम बने बरसाती मौसम के तहत दो स्थानों पर बिजली गिरी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन अलग-अलग स्थानों पर दो पेड़ों पर गिरी इस घटना के वीडियो वायरल हो गए। आप भी देखें बिजली गिरने के यह वायरल वीडियो