इंदौर। इंदौर में एक खजूर के पेड़ में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। दरअसल इंदौर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी के साथ अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण बरसात का मौसम बन जाता है। काले बादलों का डेरा आसमान में छा जाते है बिजलियां कड़कती है और गरजते गरजते बारिश होने लगती है। इसी तरहबलाल शाम भी मौसम बदला।
कल शाम को तेज बारिश के समय अचानक बिजली कड़कड़ाई और सूर्य देव नगर स्थित एक खजूर के पेड़ पर गिरी। और देखते ही देखते पेड़ जलने लगा। देखें वायरल वीडियो: