स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी*

इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला स्मृति पत्रकारिता एवं ज्योतिष सम्मान समारोह दिसंबर माह में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व मंत्री स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।

कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि दैनिक दोपहर एवं और स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के सहभाग से आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारिता में विशिष्ट कार्य करने वाले युवा पत्रकारों को सम्मान निधि के साथ और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ज्योतिष का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर छः वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनन्दन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया हर वर्ष की तरह पूर्वं मंत्री स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ और सुन्दर शहर रहेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 11 हजार रुपये का रहेगा। इसके अलावा दस अन्य पुरुस्कार भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्व. शुक्ला द्वय की स्मृति में यह आयोजन विगत पांच वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।