चंपू अजमेरा की बढ़ सकती है मुश्किलें
इंदौर।इंदौर की फिनिक्स कॉलोनी में 22 प्लाट कि रजिस्ट्री का मामला फिर उलझ गया है। अब कल 28 अगस्त को हाईकोर्ट इस मामले में अपने निर्देश दे सकता है।
उल्लेखनीय है कि भू माफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा की फिनिक्स कॉलोनी में 22प्लाटों की रजिस्ट्री के विवाद के बाद हाईकोर्ट ने ही पहले 22 प्लाटधारकों को जिन्हें प्रशासन की मदद से कब्जा दिलवाया था और उनकी रजिस्ट्री संशोधित करने का आदेश लिक्वीडेटर को जुलाई माह में दिया था।
लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी इनका कुछ नहीं हो सका।
क्योंकि जिन प्लाट नंबर की नई रजिस्ट्री कराने की बात कही जा रही थी वे प्लाट तो पहले ही अन्य प्लाटधारकों के नाम रजिस्टर्ड थे, और वे भी कब्जे के लिए परेशान थे। वहीं हाईकोर्ट आदेश के परे जाकर 22 की जगह 29 की सूची लिक्वीडेटर को कॉलोनाइजर दी। जिस कारण इस मामले में अब तक कुछ भी नहीं हो सका।
अब लिक्वीडेटर भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट 28अगस्त को अदालत में सबमिट करेंगे और अब आगामी निर्णय अदालत द्वारा ही लिया जाएगा । तमाम स्थितियों कोवडेखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि रितेश अजमेरा की मुश्किलें बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है।