इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय अब भूमाफियाओं की जमीन अटैच करने को लेकर जल्द ही सूचना जारी करने जा रहा है। इसमे मजदूर पंचायत गृहनिर्माण की पुष्यविहार कॉलोनी की जमीनें खरीदने वाले भूमाफिया केशव नाचानी और उनके बेटे की कंपनी के अलावा जेल में बंद दीपक माद्दा की समता रियलिटी कंपनी की जमीने भी अटैच कर रहा है। इन जमीनों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाई जा रही है।
दीपक माद्दा के नाम पर कई जमीनों को चिन्हित कर पहले ही उन पर रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर ईडी के पास सुपर कोरिडोर पर जब्त की गई जमीन पर इन दिनों कॉलोनी काटी जा रही है।
जेल में बंद भूमाफिया दीपक महा और उसके साथ जुड़े कई जमीन कारोबारियों के यहां पिछले समय इंडी के द्वारा छापे की कार्रवाई की गई थी इसके बाद अब इन सभी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों के अटैचमेंट को लेकर कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। पुष्पविहार कॉलोनी में जमीन खरीदने वाले भूमाफिया केशव नाचानी, कमल नाचानी की कंपनी के अलावा ओमप्रकाश वाधवानी सहित दीपक मद्दा की पत्नी समता जैन की समता रिएलिटी द्वारा खरीदी गई जमीनों को अटैच करने की तैयारी भी हो चुकी है। दीपक माद्दा की कई जमीनें पहले से ही चिन्हित कर इंडी इन पर खरीदी बिक्री करने पर रोक लगा चुका है। अब केशव नाचानी सहित उमंग डेवलपर्स के अलावा करतार गृहनिर्माण की बंगाली चौराहे पर स्थित डेढ़ लाख वर्गफीट जमीन जो समता कंस्ट्रक्शन में डाली गई है इंडी ने इन्हें चिन्हित कर लिया है अब इन जमीनो को अटैच किया जा रहा है।
ईडी ने केशव नाचानी उर्फ हनी के बेटे कमल नाचानी की संपत्तियों में बिचौली हप्सी के विचौली मर्दाना के सर्वे नंबर 10/3/2 (0.092 हेक्टेयर), 10/3/3 (0.086) 10/3/4 (0.086) 10/3/8 (0.092) की संपत्तियों पर रोक लगा दी है। यह संपत्तियां मेसर्स जीनेक्स्ट ट्रेडिंग कंपनी प्रालि तर्फे ओमप्रकाश धनवानी डायरेक्टर कमल कुमार पिता केशवकुमार नाचानी, उषा नगर के नाम पर है।इसके साथ ही केशव कुमार नाचानी की नार्थ यशवंतगंज महंत कॉम्पलेक्स की संपत्ति, बडा साराफा का एक संपत्ति, पलसीकर कॉलोनी को संपत्ति और जेल रोड की एक संपत्ति पर रोक लगा दी है।साथ ही उनकी पत्नी रेणुदेवी की खातीवाला टैंक और पलसीकर कॉलोनी की संपत्तियों पर भी रोक लगाई गई है। इसके साथ ही एक अन्य कंपनी मेसर्स उमंग डेवलपर्स जिसमें गोपाल नीमा, दिनेश नौमा, केशव नाचानी और द्वारकादास महाजन है, उनकी भी स्कीम 71 की एक संपत्ति को चिन्हित किया गया है।