भोपाल।शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी ‘लाड़ली बहना योजना’ की इस माह की किश्त कल 10अगस्त को बहनों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में आयोजित कार्यक्रम से जारी करेंगे।
उल्लेखनीय है की लाडली बहना योजना की पहली दो किश्तें हो चुकी है। जबकि कल 10अगस्त को सीएम शिवराज तीसरी किस्त भी जारी करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार रीवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में 10 तारीख का दिन लाड़ली बहनाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि यह दिन बहनों की जिंदगी में बदलाव का दिन बन गया है। सीएम ने कहा कि 10 अगस्त को रीवा से सभी के खातों में 1-1 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।
1.25 करोड़ महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी राशि
इस योजना के लिए अब तक 1.25 करोड़ महिलाओं ने पंजीयन कराया है। जिनके खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
सीएम शिवराज ने 10 जून को जबलपुर से योजना की पहली किस्त ट्रांसफर की थी। जबकि 10 जुलाई को योजना की दूसरी किस्त इंदौर से जारी की थी। अब 10 अगस्त को योजना की तीसरी किस्त रीवा से जारी की जाएगी।