इंदौर। प्रदेश में 25 मार्च से लाडली बहना योजना के आवेदन जमा किए जा रहे है। कल और आज दो दिनों में इंदौर जिले में अभी तक 13 हजार 393 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा कर दिये हैं। आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी है।
प्रशासन ने आवेदन-पत्र जमा करने के लिये जिले में व्यापक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी हैं। कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाये रखें जिससे कि किसी भी महिला को आवेदन-पत्र जमा करने में दिक्कत नहीं आये। जिले में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। यह कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। बैंकों में सिंगल विण्डो व्यवस्था की गयी है।
उल्लेखनीय है कि जिले में सभी आठों नगर परिषदों, चारों जनपद पंचायतों और इंदौर नगरीय क्षेत्रों में एक साथ आवेदन-पत्र जमा करने का कार्य चल रहा है। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल,23 है।