सोशल मीडिया। जाने-माने कवि और हिंदी के प्रोफ़ेसर कुमार विश्वास  ने अपने इस वीडियो के लिए माफी मांग ली जो उन्होंने उज्जैन में आयोजित तीन दिनी ‘राम कथा’ के पहले दिन RSS  के संदर्भ में  कही थी।

Kumar Vishwas का RSS वाला वीडियो हुआ वायरल देखें

विवादित टिप्पणी के बाद से वे भाजपा और आरएसएस के निशाने पर हैं। भाजपा के नेताओं ने चेतावनी दी, कि अगर कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी, तो उनकी राम कथा नहीं होने जाएगी। इस चेतावनी के बाद कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी करके माफ़ी मांगी। देखे  माफी का वीडियो जो वायरल हुए है।