इंदौर। अपनी आवाज के लिए दुनिया भर में बेहतरीन गायकी के लिए मशहूर हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन आज इंदौर के क्रिश्चियन कालेज में मनाया गया।इस अवसर पर कालेज के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह भी हुआ ।किशोर के नाम का केक भी कटा गया।
किशोर कुमार की याद में पूरे देश में आज कई तरह के संगीत में आयोजन होते हैं वही इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में हर वर्ष की तरह आज किशोर दा की याद में संगीत में कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानीय कलाकारों सहित गायको ने किशोर दा के गानों की प्रस्तुतियां देकर उन्हें याद किया।
किशोर कुमार की याद में केक भी काटा गया राजनीतिक दलों के लोगों सहित क्रिश्चियन कॉलेज में अध्ययन कर चुके कई पूर्व विद्यार्थियों की मौजूदगी में किशोर कुमार के गानों के साथ उन्हें याद किया गया।
गाना 5 रुपए बारह आना
उल्लेखनीय है कि क्रिश्चियन कॉलेज की कैंटीन को किशोर कुमार काका की कैंटीन कहते थे जहां काका के उधारी के पांच रुपैया बारह आना को लेकर उन्होंने गाना भी बनाया था।