अहमदाबाद, : गुजरात स्थित कर्णावती यूनिवर्सिटी ने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। कर्णावती विश्वविद्यालय को रिकॉर्ड नंबर में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी फाइलिंग करने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
किसी यूनिवर्सिटी द्वारा आज तक एक दिन 151 डिजाइन एप्लीकेशन और 144 कॉपीराइट एप्लीकेशन फाइल करना एक रिकॉर्ड है। स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए गांधीनगर के पास, उवारसद में यूनिवर्सिटी के विशाल कैंपस में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कर्णावती यूनिवर्सिटी राज्य की प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो एक्सीलेंस इन टीचिंग और इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग पर फोकस्ड है।
कर्णावती यूनिवर्सिटी ने 26 अप्रैल, 2023 को भारतीय पेटेंट ऑफिस में 295 इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एप्लीकेशन के लिए आवेदन करके एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (एबीएस) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) में रिकॉर्ड बनाया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ-साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के निर्णायक सुश्री नीलिमा छाजेड़ और श्री समीर दास ने सम्मान समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया। कार्यक्रम में कर्णावती यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट श्री रितेश हाडा भी मौजूद रहे।