Indore।इंदौर-1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजयसिंह पर निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि वे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन करने जाएं, जिससे उनका अगला जीवन संवर जाएगा।
साहू समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश कैलाश विजयवर्गिय ने कहां कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता। उन्होंने कहा कि हम बोलते थे राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, और दिव्या सिंह कहते थे तारीख नहीं बताएंगे। अब तो तारीख भी बता दी जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
दिग्विजय सिंह जी आप अपनी सोनिया आंटी को लेकर अपने परिवार के साथ राम जी के शरण में जाना जिंदगी में अपने जितने भी पाप किए हैं हमारे राम जी बड़े दयालु हैं सब माफ कर देंगे क्योंकि जो राम जी के चरण में जाता है वह श्री राम का हो जाता है ।आपने जवानी में जो भी भूल की है, गलती की हो अपना बुढ़ापा सुधार लो ।भाजपा ने राम मंदिर बना दिया है आप भगवान राम की शरणगत हो जाओ आपका यह जीवन तो निकल गया लेकिन अगला जीवन भी धन्य हो जाएगा। देखें वीडियो,..