Unpaid. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय आज अपने क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से पूछा कि   – मैं गली-गली घूमूं या प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मध्य प्रदेश के शहरों का दौरा करूं। इस पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रदेश में सरकार बनाने की जवाबदारी देते हुए कहा कैलाश जी आप राज करो कार्यकर्ता आपके साथ है।

देखें वीडियो

इसके पूर्व उन्होंने कहा कि मैं अब चिंता काम हो गई ज्यादा चिंता नहीं कर रहा  हूं । उन्होंने कहा की मुझे अन्य शहरों में जाने को कहा गया तो मैंने कहा मैं भी प्रत्याशी हूं , कार्यकर्ता चाहते है मैं भी गली गली उनके साथ घूमूं तो वे बोले आपके कार्यकर्ता ऊर्जावान समझदार है।

उन्होंने कहा कि मैं नहीं आप यहां कैलाश विजयवर्गीय है। आप को चुनाव लडना है।प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मंदसौर, रतलाम,नीमच,खरगोन आदि शहरों में जाना पड़ेगा।