अंतरिक्ष की अनोखी हलचल
कल रात चांद के नीचे चमकता नजर आएगा गुरू
बिना दूरबीन के भी देखाई देगा आकाशगंगा का सबसे बड़े ग्रह
इंदौर। आज 3 नवंबर की रात अंतरिक्ष में अनोखी हलचल देखने को मिलने वाली है। यदि आपकी ग्रह-तारे-सितारों में दिलचस्पी है तो यह सप्ताह आपके लिए कुछ ज्यादा ही खास है।
आज रात यानी शुक्रवार को चांद के नीचे हमारी आकाशगंगा का सबसे बड़ा ग्रह गुरू (ब्रहस्पति) चमकते नजर आएगा।खगोल विज्ञानियों के मुताबिक, 3 नवंबर की शाम को हमारी आकाशगंगा का सबसे बड़ा ग्रह बृह्स्पति (गुरू) पृथ्वी के इतना करीब आ जाएगा कि हम उसे बिना दूरबीन की सहायता के भी आसानी से देख सकेंगे।

बावजूद इसके, यदि आपके पास 30 एक्स रेंज की दूरबीन हो तो इसे बोनस समझिए। वह इसलिए कि इसके साथ ही शनि ग्रह भी किसी तारे की तरह चमकता दिखाई देगा। यदि नजारे को दूरबीन से देखेंगे तो शनि का वलय (छल्ले) भी दिखाई देंगे। साल का सबसे चमकदार नजारा… 3 नवंबर की रात जब बृहस्पति ग्रह पृथ्वी के करीब आएगा तो यह आसमान में नजर आने वाला इस साल का सबसे महत्वपूर्ण और चमकदार नजारा होगा। दिलचस्प बात यह है कि इतना करीब होने के बाद भी पृथ्वी की तुलना में बृहस्पति और चांद के बीच की दूरी में कोई खास अंतर नहीं है।