इंदौर।मध्यप्रदेश में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने शनिवार, 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।इंदौर के साथ साथ भोपाल,  ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरो के इसमें शामिल होने के समाचार हैं। चित्र सोशल मीडिया से

ये डॉक्टर डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड केस में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता  के अनुसार  डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड केस में हमें हरियाणा, राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश से भी जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन मिल कर रहा है। इसी तहत अमृतसर मेडिकल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाला गया है।

इधर, शुक्रवार, 5 अगस्त को जीएमसी के महिला एवं प्रसूति विभाग दूसरे डॉक्टर ने भी मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को लेटर देकर डॉ. अरुणा कुमार पर लगे आरोपों को सही बताया है। साथ ही उन्हें हटाने की मांग भी की।वहीं सीनियर डॉक्टर्स ने भी लेटर लिखकर जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन किया है

ये था मामला

गांधी मेडिकल कॉलेजभोपाल (जीएमसी) में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर डॉ. बाला सरस्वती ने रविवार, 30 जुलाई को सुसाईड कर लिया था। पिछले पांच दिन से जीएमसी में साथी हड़ताल पर हैं। वे सुसाइड केस के आरोपियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अब इसी मुद्दे पर भोपाल के जूनियर डॉक्टर्स को प्रदेशव्यापी सपोर्ट मिल गया है। सभी अरुणा कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अरुणा कुमार को एचओडी के दिया गया है।