इंदौर. कर्नाटक में हुई जैन संत की हत्या के विरोध में आज समाज की महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताते हुए रैली निकाली और कमिश्नर कार्यालय पर पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी जैन समाज  जैन संत काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतर आया था और निकल चौराहे पर प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की मांग की थी.

विरोध: जैन संत की हत्या के विरोध में जुलूस: हत्यारे को फांसी देने की मांग : देखें वीडियो

  आज भी दिगंबर एम श्वेतांबर जैन महिला संगठनों द्वारा राजवाड़ा से कमिश्नर कार्यालय तक मौन रैली निकाली गई रैली में शामिल जैन महिलाएं हाथों में तख्ती लिए हत्या का विरोध एवं जैन संतों की सुरक्षा की मांग कर रही थी दिल्ली कमिश्नर कार्यालय पहुंची और वहां उन्होंने पदाधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा महावीर भवन राजबाड़ा  से रैली रवाना होने के पूर्व आचार्य विहर्ष सागर महाराज और श्वेतांबर संत कमल मुनि महाराज ने आशीर्वचन दिए.

ये था मामला 

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेलगावी (कर्नाटक) जिले में आने वाले चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव स्थित नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रह रहे थे.  आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जैन मुनि लापता हो गए हैं.

चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करी और  संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया . जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई है.