शोभा यात्रा के स्वागत में लगे भगवा ध्वज को हटाना निंदनीय – शुक्ला*
इंदौर । विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा शिव पुराण कथा के लिए लगाए गए पोस्टर बैनर आज हटाकर जप्त कर ले गए । इसके साथ ही आज शाम को आयोजित शोभायात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए भगवा ध्वज भी हटा दिए गए हैं जो कि निंदनीय है ।
विधायक शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में जिस तरह से मेरे द्वारा एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा धर्म जागरण का अभियान चलाया जा रहा है और एक के बाद एक आयोजन किए जा रहे हैं । उससे भाजपा के नेताओं में खलबली है । इन नेताओं के द्वारा अपनी घबराहट को दूर करने के लिए दबाव बनाकर नगर निगम के अधिकारियों से काम करवाया जा रहा है । अभी 2 दिन पूर्व भी निगम की टीम के द्वारा दलाल बाग में 24 नवंबर से आयोजित की जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा के पोस्टर बैनर निकालकर जप्त कर लिए गए थे । अब आज शाम को पंडित मिश्रा जी को नगर आगमन पर शोभायात्रा पूर्वक आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा । इसके लिए बाणगंगा से लेकर दलालबाग तक के मार्ग को भगवा ध्वज से सजाया गया था । भाजपा नेताओं के दबाव के चलते हुए नगर निगम की टीम आज सुबह से इस मार्ग पर निकली ।
इस टीम के द्वारा पूरे मार्ग से भगवा ध्वज निकालकर गाड़ी में फेंक दिए गए । यह घटनाक्रम निंदनीय और घोर आपत्तिजनक है । भगवा ध्वज हमारे देश की संस्कृति और हमारे संस्कारों का प्रतीक है । इस ध्वज के साथ इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है ।
शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से इस भव्य कथा को असफल करने की कोशिश की जा रही है । ऐसी कोशिश कभी परवान नहीं चढ़ सकती है । पूरे मध्यप्रदेश की जनता प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव पुराण की कथा सुनकर आनंद का अनुभव करती है ।