इंदौर। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बुधवार को 6 सांप, बंदर और पक्षी ग्रीन जूलाजिकल गार्डन जामनगर की ओर भेजे गए हैं।

झू प्रभारी  डा. उत्तम यादव ने बताया कि इसमें पीला और हरा रंग का एनाकोंडा का जोड़ा भी है। इसके साथ ही चार रंग के दो जोड़े अफ्रीकन अजगर भी खास हैं।

उन्होंने बताया कि आज  6 देशों में पाए जाने वाले 15 दुर्लभ प्रजाति के 42 सांप, बंदर और रंग-बिरंगे पक्षियों को लाया गया।