प्रदेश की चुनिंदा महिलाओं को मिलेगा शक्ति अवार्ड 2023

 इंदौर।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी वुमंस प्रेस क्लब,मध्य प्रदेश द्वारा शक्ति अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौक़े पर समाज़ में अहम भूमिका निभाने वाली   महिला पत्रकारों एवं सामाजिक क्षेत्र में अलग पहचान बनाने  वाली अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को शक्ति अवार्ड सम्मान से नवाजा जाएगा।

वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की अध्यक्ष शीतल रॉय  और सचिव ऋतु साहू ने बताया कि पिछले 7 सालों से वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी शक्ति के सम्मान में शक्ति अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है ।

इस बार इंदौर शहर के हेरिटेज पैलेस गांधी हॉल में सातवां शक्ति अवार्ड समारोह का आयोजन 4 मार्च  शनिवार शाम 6 बजे आयोजित किया गया है ।
इन नारी शक्तियों का होगा सम्मान  
1-मेघा सूर्यवंशी ( सिविल जज ) इंदौर
2 -सीमा अलावा (ए एसपी खण्डवा )
3 -सुश्री नंदनी शर्मा (सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध) इंदौर
4 -राधा जामोद (टी आई ) इंदौर
5 – सुचि  माथुर वानखेड़े (माइनिंग इंस्पेक्टर भोपाल )
6 -उन्नति वाधवानी  (एडवोकेट ) इंदौर
7 -स्वाति मेहता (हाई कोर्ट एडवोकेट)इंदौर
8 – अनुराधा त्रिवेदी( वरिष्ठ पत्रकार भोपाल)
9- मनीषा दुबे (वरिष्ठ पत्रकार इंदौर)
10- खदीजा चकेरा (सब एडिटर, फ्री प्रेस इंदौर)
11- खुशबू यादव पत्रकार इंदौर
12 निशि भार्गव पत्रकार भोपाल
13 साक्षी जैन ( न्यूज़ एंकर )इंदौर
14 प्रिया डांगी( एम आईसी सदस्य) नगर निगम इंदौर
15 मुद्रा शास्त्री (पार्षद वार्ड क्र. 42) इंदौर
16 प्रतिभा राजगोपाल   (Faculty National law Institute ) भोपाल
17 डॉ. अरविंदर कौर सबरवाल( क्लिनिकल  सेक्रेटरी (GPA)इंदौर
18 डॉ. रोहिता सतीश (मनोचिकित्सक) इंदौर
19 पिंकी अमित सिकरवार  एम डी ( बैंक कलेक्शन एजेंसी) इंदौर
20 डॉ. दीपमाला गुप्ता (एच ओ डी journalism department रैनेसा कॉलेज) इंदौर
21 सोनाली जैसवाल (CRM ओमेक्स लिमिटेड) इंदौर
22 शैलबाला कुलकर्णी (CRM ओमेक्स लिमिटेड) इंदौर
23  शीतल खंडेलवाल ( head of HR इंदौर
24 कविता भट्ट (योगा एक्सपर्ट) इंदौर
25 कुसुम केडिया (सुप्रीटेंडेंट इंदौर
26 बबली गम्भीर ( मेकअप आर्टिस्ट)  जावरा
27 हेमलता कुमार( समाज सेवी ) इंदौर
28 संतोष पाल (समाज सेवी झाबुआ)
29 ललिता खगुण्डा (समाज सेवी झाबुआ)
30 निर्मला  मेडा (समाज सेवी झाबुआ)
31 लीला डामोर (समाज सेवी झाबुआ)
32 रक्षिता मेहता  कुक्स एंड क्रप्ट्स
33 प्रियांशी शर्मा न्यूज़  एंकर इंदौर
(Unpaidnewshindi को facebook और twitter पर भी फॉलो कीजिए)