इलाके में नहीं है तीन दिन से बिजली
इंदौर.।इंदौर में बरसते पानी में बिजली कर्मियों द्वारा फाल्ट सुधारने का सराहनीय काम करने वाले विद्युत विभाग के संगम नगर केंद्र पर आज इलाके के रहवासियों ने रोष प्रगट किया। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
दरअसल नंद बाग ,कुशवाह नगर सहित कई इलाकों में विगत तीन दिन से बिजली नहीं है । इलाके के लोग शिकायत करते तो उन्हें रोज लाइन ठीक करने का आश्वाशन दिया जाता रहा लेकिन बिजली नहीं आती थी। आज जब बारिश बंद हुई तो इलाके के नागरिक और महिलाएं संगम नगर केंद्र पर एकत्र कर विद्युत कर्मियों से बिजली प्रदाय करने की मांग करती नज़र आई। समाचार लिखे जाने तक इलाके में विद्युत प्रदाय शुरू नहीं हुआ था।