Indore. इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है पति का आरोप है कि पत्नी उससे ५करोड़ रुपए मांग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा कि पत्नी उससे लगातार पांच करोड रुपए मांग रही है और उसे फंसाने की बात कर रही है। पीड़ित ने कई बार पत्नी के परिवार वालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन लगातार धमकियां मिलने के बाद पीड़ित पति ने पुलिस की शरण ली है। जहां पर पुलिस द्वारा पत्नी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।