Indore. इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव कल नगर निगम मुख्यालय में हुई एम आई सी बैठक में सम्मिलित होने के लिए सिटी बस से आए थे। इस दौरान महापौर एक युवक पर इस तरह चिल्लाए “ऐ भईया, ऐ भईया, ऐ भईया ऐ…..!
दरसल कल सुबह ११ बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव फूठी कोठी चौराहे स्तिथ बस स्टॉप से सिटी बस में सवार हो कर नगर निगम चौराहे पहुँचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा यात्रा के दौरान बस में सफ़र करने वाले यात्रियों से उनके यात्रा के अनुभवों को जाना और बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो इसके लिए सुझाव भी माँगे।
इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आगे की सीट पर बैठे युवक से बस के सफर की जानकारी ली। आप रोज बस से सफर करते हो । कहां से बैठे ?
युवक ने जवाब देने के लिए मुंह में भरा गुटका महापौर के सामने ही खिड़की से बाहर सिर निकाल कर थूक दिया.. ऐसा करते देख महापौर चिल्लाते रहे “ऐ भईया, ऐ भईया, ऐ भईया ऐ…..!
देखें वीडियो:
बस में बैठे अन्य निगम के अधिकारियों को उन्होंने युवक का 200रुपए का चालान बनाने के निर्देश भी दिए।