इंदौर । इंदौर में आज दोपहर फूटी कोठी चौराहे पर नगर निगम की कचरा गाड़ी में  उस समय अचानक आग लग गई जब वह डीजल भरा कर  लौट रहा था। ड्राइवर ने गाड़ी छोड़ कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर हवा बंगला वार्ड८४ जोन १४ का ड्राइवर अपने वाहन में डीजल भरा कर लौट रहा था तभी फूटी कोठी चौराहे पर वाहन के डीजल टैंक के पास से आग की लपटें निकलने लगी । दूसरे राहगीरों ने उसे इस बात की जानकारी दी। ड्राइवर ने वाहन एक साईट में रोक कर आग बुझाने का प्रयास किया । बाद में फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तब तक वाहन जल चुका था।

 

CM शिवराजसिंह का ये विडियो हुआ वायरल.. देखें