इंदौर। शनिवार को दिन भर तेज धूप के बाद शाम होते होते मौसम में बदलाव हुआ। तेj हवाओं के साथ बादलों ने शहर को ढंक लिया। बादलों की गड़ गडाहट और चमकती बिजली के बीच बारिश हुई। शहर के पश्चिमी क्षेत्र के साथ पूर्वी इलाके में भी तेज बारिश हुई। कई इलाकों में ओले गिरने का भी समाचार है।
मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की घोषणा पहले ही कर दी थी। वही विभाग के मुताबिक रविवार भी इंदौर में बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया का सकता।