इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार माल में रविवार को गेम झोन में गेम खेलने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शालीमार टाउनशीप में रहने वाले दंपति के साथ पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि अवनिश जैन , बहन कामिनी जैन और सचिन जैन अपनी दो साल की बेटी अमोरा के साथ गेम झोन में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। काफी देर तक नंबर नहीं आया तो मैनेजमेंट से कुछ लोग आए और उन्होंने वहां काफी देर से खेल रहे बच्चों को हटने के लिए कहा। इतने में पीछे से कुछ लोग आए और कहने लगे किसकी हिम्मत जो यहां से हमारे बच्चे को हटा दे।
इसके बाद कामिनी से बहस करने लगे। इस बीच पीछे खड़ा सचिन भी वहां आया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी अन्य साथियों के साथ आया और दोनों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। घटना शाम को करीब सात बजे की है। पुलिसकर्मी भूपेन्द्र परिहार मल्हारगंज एसीपी कार्यालय में पदस्थ है। मामले में आरोपितों पुलिसकर्मियों और उसके साथियों के खिलाफ देर रात प्रकरण दर्ज कर लिया गया। (साभार )