इंदौर । प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश के साथ आज से इंदौर में भी विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। शहर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में यात्राएं निकाली जा रही हैं।

 

यात्रा के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं  का लाभ भी गिनाने की कार्यवाही भी की जा रही है तथा हितग्राहियों का सम्मान भी किया जा रहा है। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 की यात्रा के दौरान विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने कन्याओं के पैरों का पूजन भी किया इसी के साथ विधायक  विजयवर्गीय की अगुवाई में क्षेत्र क्रमांक 3 की यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया।

पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र में मालवा मिल चौराहे पर भाजपा नेता वरिष्ठजनों का सम्मान किया ।विधायक महेंद्र हार्डिया ने यहां महिला सफाईकर्मियों के पैर पूजे। उनके साथ महापौर परिषद सदस्य नंदू पहाडि़या और राजेश उदावत भी शामिल थे। चौराहे पर एक रथ सरकारी योजनाअेां का प्रचार कर रहा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण भी रथ पर लगी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था।

तीन नंबर विधानसभा के तीन नंबर वार्ड में विधायक आकाश विजयवर्गीय नेे विकलांगों को ट्रायसिकल दी। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

देपालपुर में महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकली और सरकार की योजना ग्रामीणों को बताती रही।

सांवेर में स्वच्छता की शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई।

महू में विकास यात्रा के दौरान नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान गांवों में हितग्राही संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए और विभिन्न रोगों की मुफ्त में जांच की गई।