इंदौर ।देश के गृहमंत्री अमित शाह से उनके कल के इंदौर दौरे के दौरान
कांग्रसी नेता पंकज संघवी की उनसे की गई मुलाकात एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।उनकी अमित शाह से मुलाकात राजनीतिक हलकों के साथ प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

कहा जा रहा है कि गृहमंत्री की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद पंकज संघवी ने अमित शाह से कैसे मुलाकात कर ली। जबकि इस मुलाकात के लिए कोई पूर्व स्वीकृति किसी भी अधिकारी से नहीं ली गई थी।
इतना ही नहीं पंकज संघवी कार में बैठे अमितशाह से गुलदस्ता ले कर भी गए।
हालांकि उन्होंने उस गुलदस्ते को स्वीकार नहीं करते हुए उन्हें लौटा दिया।
सवाल जो खड़े होते हैं:

पंकज संघवी को अमितशाह से मिलवाने के लिए कौन ले गया था?

इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच पंकज संघवी को अमितशाह की कार तक जाने के लिए रोका क्यों नहीं गया ?
पंकज संघवी को क्या अमित शाह से मिलने की पूर्व अनुमति थी?
यदि हां तो वो
अनुमति किसने दी?

क्या पंकज संघवी प्रदेश के और इंदौर के स्थानीय नेताओं से ज्यादा प्रभाव रखते हैं जो वे अमित शाह से मिलने जा पहुंचे ?

पंकज संघवी जो गुलदस्ता ले कर गए थे क्या उसकी जांच की गई थी?

अचानक अमित शाह के गार्ड ने पंकज संघवी को क्यों पीछे खींचा?

उधर इस मुलाकात को लेकर भाजपा संगठन खासा नाराज है ।इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद एक ऐसे परिवार के सदस्य का जो जमीन घोटाले में ED के गिरफ्त में है उनसे मिलना भाजपा की साफ सुथरी छवि पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।

देखें वायरल विडीयो: