इंदौर।इंदौर में 5 फरवरी को एक अनूठे मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस मेले में शामिल होने वाले हर शख्स को बस अपनी एक मुस्कान के साथ इस मेले में आना होगा। एक मुस्कान के बदले में उन्हें तोहफे मिलेंगे। ये मेला ‘गुदगुदी : शेयरिंग ऑफ हैप्पीनेस’ यशवंत क्लब में लगने जा रहा है।

शहर में इससे पहले भी इस तरह के तीन आयोजन हो चुके हैं। मेले का एकमात्र उद्देश्य हर उम्र के लोगों के चेहरे पर खुशी लाना है। इंदौर एआईजी डॉ सोनाली दुबे के शेयरिंग ऑफ हैप्पीनेस सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तहत ये आयोजन होता है। इस साल मेले में मुस्कान के बदले तोहफे तो मिलेंगे ही, अपना हुनर दिखाने का मौका देने के लिए भी यहां एक कोना तैयार किया जाएगा, जिसमें कोई भी परफॉर्म कर सकता है। स्टीरियर्स ग्रुप यहां म्यूजिक परफॉर्मेंस भी देगा। युवाओं के लिए जेमिंग का इंतजाम भी इस मेले में किया गया है। बदली जीवनशैली, कोरोना काल से मिला तनाव, भागदौड़ से भरी इस जिंदगी में मुस्कान के मायने समझने और खुशियां बांटने के लिए यहां हर उम्र के लोग तो होंगे ही हैप्पीनेस पर बातें भी होंगी। यशवंत क्लब में शाम 4 बजे से इस मेले की शुरुआत होगी, जिसमें इस्कॉन मंदिर से आए लोग खुशियों पर बात करेंगे। मेले का उद्घाटन शाम 5.30 बजे इंदौर के यशश्वी और ऊर्जावान महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। यहां आने वाले हर एक शख्स को कई सारी एक्टिविटी में शामिल होने का मौका मिलेगा। वे अपनों के लिए खुशियों के संदेश लिखकर लैटर बॉक्स में डाल सकेंगे, तो एक विश ट्री भी तैयार किया गया है, जहां वे छोटे-छोटे नोट्स लिखकर खुशियों के संदेश सभी तक पहुंचा सकेंगे।

मेले की आयोजक डॉ सोनाली दुबे, एआईजी इंदौर ने बताया कि मेले में बस लोगों को अपने तनाव को बाहर छोड़कर आने और मुस्कान को साथ लेकर आने की शर्त रहती है। कोशिश की जाती है कि यहां आने वाले हर एक शख्स को तोहफे दिए जाए और मेले में होने वाली एक्टिविटी में शामिल किया जाए। हर साल की तरह इस साल भी ‘गुदगुदी : शेयरिंग ऑफ हैप्पीनेस’ को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखने की कोशिश की गई है। ‘गुदगुदी : शेयरिंग ऑफ हैप्पीनेस’ से जुड़े युवा ही वेस्ट से बेस्ट बनाकर मेले की सजावट करने वाले है।