इंदौर।  शहर में मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर उस समय मौत हो गई जब तेज रफ्तार से आ रही क्रेन ने वाहन सवार लोगों को कुचल दिया।

बताया जा रहा है कि, बाणगंगा ब्रिज  उतर रही एक क्रेन को निजी बस वाले ने ओवरटेक किया। क्रेन और बस दोनो की रफ्तार में थी। इस बीच बस से बचने में तीन बाइक सवार क्रेन के नीचे आ गए।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे। दोनो ड्राइवरों को कस्टडी में लिया गया है।मृतकों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है।