इंदौर। महू के बोहरा समाज के दो व्यापारियों की जुलवानिया में हुए सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। चार व्यापारी मित्र की शादी में मुंबई गए थे। रविवार अलसुबह लौटते समय बड़वानी जिले के सेधवा के पहले जुलवानियां में अचानक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार पत्थर से टकरा गई। दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की इंदौर में इलाज के दौरान हुई।
जानकारी के अनुसार मुर्तुजा बुटवाला हुसैन नूरी, कादर हैदरी और मुस्तफा बेगवाला कार (एमपी- 09/डबल्यू ई2153) से शुक्रवार को मुंबई अपने मित्र की शादी में गए थे।शनिवार को महू के लिए निकले। कार मुर्तुजा चला रहा था।
जुलवानियाँ विनय आर्य ने बताया कि ठीकरी और जुलवानिया के बीच गांव बकावाड़ी क्षेत्र में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर तड़के 4 से 4.30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी इससे कार अनियंत्रित खेत में उतर गई जहां टीला नुमा पत्थर से कार टकरा गई ।मुस्तफा बैग वाला की मौके पर ही मौत हो गई। जुलवानिया के बोहरा समाज जन ने एंबुलेंस से एक को महू व दो व्यापारियों को एमवाय अस्पताल भेजा। जिसमें एमवाय में मुर्तजा बुटवाला की मौत हो गई