इंदौर।  ये जो चित्र आप देख रहे है इंदौर के ही गांव के गांव खुडेल का है। जहां देर रात करीब डेढ़ बजे घर में सो रहे लोगो के ऊपर ट्राला चढ़ गया।

जानकारी के अनुसर खुड़ैल थाना इलाके में कल देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर एक मकान में घुस गया । उससे पहले उसने दो-तीन मकानों को नुकसान भी पहुंचाया । कंटेनर की चपेट में एक अधेड़ आया है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खुडैल पुलिस के मुताबिक घटना ग्राम दूधिया की है। यहां रात साढ़े बारह बजे के लगभग तेज रफ्तार से जा रहा ट्राला नंबर RJ 42 GH 2212 बेकाबू होकर घरों में जा घुसा।

हादसे में शंकरलाल (55 ) पुत्र घीसालाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बच्चे गोपाल (15), श्रवण (13) और प्रतीक्षा (19) गंभीर घायल हुए हैं। ट्राले ने शंकर के भाई गुलाब के मकान को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमें गुलाब उसका बेटा नरेन्द्र (13), बेटी पायल (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।