इंदौर।इंदौर से 27 मार्च से शारजाह के लिए सीधे उड़ान का फैसला आज हो जाएगा। गुरुवार को इंदौर आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी आज शुक्रवार को स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक में इसको फायनल कर देंगे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 27 मार्च से इंदौर से शारजाह के बीच उड़ान दिख रही है, लेकिन अभी इसकी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। इंदौर दो विदेशी उड़ानों वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा। अभी दुबई के लिए एक उड़ान चल रही है। जबकि 30 मार्च से एक नई उड़ान शुरू होने जा रही है।
Festival of Mismanagement : सीहोर में जो हुआ, वो सिर्फ प्रशासन की बदइंतजामी नतीजा !
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में इस उड़ान की घोषणा की थी और कहा था कि एयर इंडिया एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन इस उड़ान का संचालन करेगी।
वेबसाइट पर दिखने लगी उड़ान
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पहले भी इस उड़ान की घोषणा हुई थी, लेकिन इस बार इसके शुरू होने की संभावना है। दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर यह उड़ान दिखने लगी है। जिसमें 27 मार्च से यह उड़ान हर सोमवार इंदौर से जाएगी और शुक्रवार को वहां से लौट कर आएगी। हालांकि अभी बुकिंग और उड़ान का समय नहीं दिख रहा है। लेकिन उड़ान के 15 दिन पहले भी बुकिंग खोली गई तो उड़ान फुल हो जाएगी।