INDORE.इंदौर से शारजाह के लिए फ्लाइट की घोषणा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी वो तो शुरू नहीं हो पाई लेकिन एयर इंडिया ने इंदौर से दुबई के लिए अपनी दूसरी उड़ान की घोषणा की है। इसकी पहली उड़ान 30 मार्च को होगी।यह प्रदेश की दूसरी अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी ।
सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई उड़ान गुरुवार रात को इंदौर पहुंचेगी और फिर देर रात को ही यह फिर से दुबई रवाना होगी।
इंदौर से यह उड़ान रात को 1.20 बजे रवाना होगी और 2.55 बजे दुबई पहुंचेगी। वहीं दुबई से यह उड़ान शाम 6.05 बजे निकलकर रात को 8.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इससे पहले भी एयर इंडिया की इंदौर से दुबई के लिए उड़ान थी। यह उड़ान सोमवार को इंदौर से दुबई जाती थी और फिर शनिवार को दुबई से इंदौर लौटती थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 मार्च को रवाना होने वाली इस नई उड़ान के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसका शुरुआती किराया 13,508 रुपये रखा था, जो अब 30 हजार रुपये के ऊपर पहुंच गया है।