इंदौर . इंदौर जिले के झिकारियाखेड़ी गांव के जंगल में 4 तेंदुओ ने मिलकर एक गाय का शिकार किया है।वन विभाग भाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।इस शिकार  और

वन विभाग के मुताबिक मांगलिया बीट के कक्ष क्रमांक 75 में चार तेंदुओं ने मिलकर एक गाय को अपना शिकार बनाया है। तेंदुए की आने की खबर महू और मानपुर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में फैली तो लोग दहशत में आ गए। घर के मालिकों द्वारा बच्चे एवं बुजुर्गों को शाम ढलने के बाद घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

राहुल गांधी इंदौर मे पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा में शामिल नहीं होंगे

जानकारी के अनुसार जिले के झिकारियाखेड़ी गांव के जंगल में तेंदुओ ने मिलकर एक गाय का शिकार किया है।  वन विभाग के सितरों के अनुसार यह गाय झिकारियाखेड़ी बढ़िया के निवासी पवन पिता शिवरतन की है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौका स्थल की जांच कर पीड़ित को मुआवजा देने के लिए फाइल बनाकर इंदौर डीएफओ कार्यालय भेजा जा रहा है।

सूत्र बताते है की महू  और मानपुर क्षेत्र का जंगल सैकड़ों हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। तीन तेंदुए जिस तरह से गाय पर टूटे पड़े हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वे भूख से व्याकुल थे। इसलिए, तीनों ने मिलकर गाए को अपना निवाला बनाया।

बच्चे-बुजर्गों को नहीं निकलने दे रहे घर से

तेंदुए की आने की खबर महू और मानपुर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में फैली तो लोग दहशत में आ गए। घर के मालिकों द्वारा बच्चे एवं बुजुर्गों को शाम ढलने के बाद घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं अगर किसान खेत में काम करने के लिए जा भी रहे हैं

इंदौर. वन विभाग की पड़ताल में पता चला है कि यह गाय ग्राम झिकारियाखेड़ी बढ़िया के निवासी पवन पिता शिवरतन की है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा मौका स्थल की जांच कर पीड़ित को मुआवजा देने के लिए फाइल बनाकर इंदौर डीएफओ कार्यालय भेजा जा रहा है। पत्रिका अखबार के अनुसार  एसडीओ कैलाश जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा जंगलों की सर्चिंग लगातार की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है।