इंदौर। ये जो चित्र आप देख रहे हैं, ये दुबई के बुर्ज खलीफा का ही है। लेकिन फर्जी है कि ये चित्र दुबई में नही लिया गया है। जी हां आपने सही पढ़ा ये चित्र दुबई में नही लिया गया। न ही इस चित्र में किसी तरह की ट्रिक इस्तेमाल की गई है।
“हनुमान चालीसा क्लब” बनाएंगे कैलाश विजयवर्गीय
ये चित्र इंदौर में ही क्लिक किया गया है और इसे क्लिक किया है इंदौर के ही फोटो जर्नलिस्ट दीपक जैन ने।
संडे हास परिहास: इंदौर के प्रसिद्ध कवि राघवेंद्र शर्मा की व्यंग्य कविता देखें वीडियो
दरसल इंदौर के महालक्ष्मी नगर ग्राउंड पर आयोजित प्रदर्शनी में इस चित्र का निर्माण किया है,जो दूर से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है।