इंदौर।रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशन होकर गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। इसमें  इंदौर से चलने वाली 8 ट्रेने शामिल है। मांग के दिव्य ट्रेनों में एक-एक फर्स्ट एसी के कोच जाएंगे।

गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस में दिसम्बर से और 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस में 3 दिसम्बर से फर्स्ट एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 3 दिसम्बर 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसम्बर से एक फर्स्ट एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

■ गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 5दिसंबर,

ट्रेन संख्या19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस में 7 दिसम्बर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

■ गाड़ी संख्या 20836 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस में 4 दिसंबर 20935 गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसम्बर से फर्स्ट एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस में 5 दिसम्बर गाड़ी संख्या 22942 उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 7 दिसम्बर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

• गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर, 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस में 4 दिसम्बर से फर्स्ट एसी का अतिरिक्त कोच लगेगा। गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 1दिसंबर 19308 चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस में 2 दिसंबरसे फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।

गाड़ी संख्या 12913 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस में 4 दिसंबर, 12914 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 5 दिसम्बर से फर्स्ट एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।