इंदौर. इंदौर के MTH अस्पताल मे आज उस समय हड़कंप मच गया जब ये अफवाह फैल गई कि अस्पताल मे दूध पीने से कई बच्चों की मौत हो गयी.

जिला प्रशासन  तुरंत हरकत मे आया और इस अफवाह का खंडन  किया.

अस्पताल के एसएनसीयू  इंचार्ज सुनील आर्य के अनुसार ऐसा कुछ नहीं हुआ.

ADM अभय बेड़ेकर  ने भी ऐसी खबर का खंडन किया.

कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने स्पष्ट किया है कि MTH में ऐसी कोई घटना

नहीं हुई हैं। यहाँ कुछ व्यक्तियों द्वारा हंगामा किए जाने की ख़बर पर प्रशासनिक अमले को भेजा गया है। कलेक्टर द्वारा मौक़े पर ADM एवं अन्य अधिकारियों को जाँच के लिए भेजा गया है.