इंदौर. इंदौर में सोमवार शाम हुई लगभग 1 इंच की बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. हालात यह हो गए कि सड़कों और चौराहों पर ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया. सड़कें पानी में डूब गई और कई जगह लंबा लंबा जाम लग रहा है.
लेकिन इन सबके बीच में भामोरी इलाके में जब सड़कों पर पानी भरने लगा तो एक चाय का दुकान लगाने वाले युवक ने सड़क पर बने चेंबर का ढक्कन खोल कर और उस चेंबर पर अपनी बैंच लगाकर बैठ गया और ट्राफिक को संचालित करते हुए उस चेंबर में पूरी सड़क का पानी खाली होने तक वह वहां बैठा रहा. जिसने भी उसे ऐसा करते देखा उसकी तारीफ की देखें चित्र: